Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बागी बिगाड़ेंगे मेयर का गणित, पार्षदों को भी खतरा

 रायपुर। निगम के लिए टिकट का एलान होने के बाद से ही बागी निकलकर सामने आने लगे हैं। वहीं, बागियों का सीधा असर महापौर के मतों के गणित पर पड़ता...

 रायपुर। निगम के लिए टिकट का एलान होने के बाद से ही बागी निकलकर सामने आने लगे हैं। वहीं, बागियों का सीधा असर महापौर के मतों के गणित पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से ही अब तक लगभग पांच बागी प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। कुछ निर्दलीय प्रत्याशी बन गए हैं, तो कुछ ने पार्टी ही छोड़ दी है। ऐसे में इसका सीधा असर कांग्रेस के महापौर पद की प्रत्याशी दीप्ति दुबे के मतों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, बागियों की नाराजगी से उनके समर्थक किसी भी हाल में कांग्रेस पर भरोसा नहीं जताएंगे और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। यानी कुल मिलाकर पांच वार्डों में जहां से बागियों का टिकट काटा गया है, उन क्षेत्रों से भाजपा की महापौर दावेदार मीनल चौबे को बढ़त मिल सकती है। इतना ही नहीं, इसका असर उक्त वार्डों से खड़े कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को भी नुकसान होने की आशंका है।

No comments