रायपुर। प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन फ्री है, लेकिन कई युवा इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। बिना तैयारी के ही परीक्षा में शामिल हो र...
रायपुर। प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन फ्री है, लेकिन कई युवा इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। बिना तैयारी के ही परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर युवा गंभीर नहीं है। इसका अंदाजा हाल ही में व्यापमं द्वारा जारी परिणामों को देखकर लगाया जा सकता है। छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया। परीक्षा में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें भी तीन लाख युवाओं को 15 अंक भी नहीं मिले। इसी तरह लैब असिस्टेंट की भर्ती में बड़ी संख्या में युवाओं को शून्य अंक मिले हैं। प्राप्त आवेदनों के अनुसार, व्यापमं को परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है। संख्या के आधार पर ही प्रश्न पत्रों की छपवाई करवाई जाती है, साथ ही परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाती है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचते हैं। इससे शासन का आर्थिक नुकसान होता है। छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को हुई थी। परीक्षा में शामिल साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों में से मेरिट लिस्ट सिर्फ 51,638 के ही जारी हुए। परीक्षा ‘अ’ और ‘ब’ दो भागों में बांटी गई थी। भाग ‘अ’ कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित था। इसमें कंप्यूटर का परिचय, उसका उपयोग, प्रिंटर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट, सर्च इंजन समेत अन्य पर आधारित 30 सवाल पूछे गए। भाग ‘ब’ में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान समेत अन्य पर आधारित 70 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। भाग ‘अ’ में 50 प्रतिशत यानी 15 नंबर हासिल करना जरूरी था। तीन लाख परीक्षार्थियों को इतने अंक भी नहीं मिले। व्यापमं की तरफ से लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी हुई है। इस परीक्षा में विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होने की वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को माइनस में अंक मिले। लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में 32,476 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 865 को शून्य और 1,600 से अधिक अभ्यर्थियों को मानइस में अंक मिले हैं। यह परीक्षा भी 100 अंकों के लिए हुई थी। इसमें केमिस्ट्री से 30 अंक, फारेंसिक साइंस से 15, फिजिक्स से 25, बायोलाजी से 30 अंक के सवाल पूछे गए थे। इसी तरह लैब असिस्टेंट में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को 10 से भी कम अंक मिले हैं।
No comments