बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मुकेश की अस्थियों का आज कलेश्वरम...
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मुकेश की अस्थियों का आज कलेश्वरम में विसर्जन होना था। परिजन जब मुक्तिधाम में अस्थि कलश लेने पहुंचे तो वो वहां नहीं था। आस-पास खोजा तो कुछ दूरी पर अस्थि कलश फूटा मिला और अस्थियां बिखरी हुईं थी। परिजनों ने इस घटना की शिकायत बीजापुर एसपी से की है। सड़क गड़बड़ी के मामले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। इसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश, दिनेश और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने पत्रकार की हत्या करवा दी थी। पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सिर में धारदार हथियार से वार कर मारा गया था। आरोपित इसे नक्सलियों द्वारा की गई वारदात दिखाना चाहते थे। नक्सली इसी तरह से सिर में वार कर हत्या करते हैं। आरोपित शव को जंगल में फेंकने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें शव को ले जाने का मौका नहीं मिला और उन्होंने इसे टैंक में डालकर ऊपर से पैक करवा दिया था।मुकेश चंद्राकर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने इसके पहले ऐसी हत्या नहीं देखी। परीक्षण में सामने आया कि पत्रकार के सिर में 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन टूटी हुई थी और हार्ट भी फटा हुआ था। 5 पसलियां भी टूटी मिली और लिवर के 4 टुकड़े हो गए थे।
No comments