रायपुर नगर निगम में ढेबर परिवार से 2 सदस्य चुनाव मैदान में हैं। एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर पार्षद पद के लिए लड़ेंगे। आखिरी बचे 4 प...
रायपुर नगर निगम में ढेबर परिवार से 2 सदस्य चुनाव मैदान में हैं। एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अर्जुमन ढेबर पार्षद पद के लिए लड़ेंगे। आखिरी बचे 4 प्रत्याशियों में अर्जुमन ढेबर को पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत तौर पर बी-फॉर्म दिया गया है। पार्टी ने पहले 70 में से 66 वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था, लेकिन 4 वार्डों में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बावजूद उन्हें पार्टी का आधिकारिक बी-फॉर्म नहीं दिया गया था। अब नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस ने इन 4 वार्डों में अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। अर्जुमन ढेबर को मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के 4 वार्डों की अलग से लिस्ट जारी करने के बजाय अपने अधिकृत प्रत्याशियों को सीधे बी-फॉर्म देने का फैसला लिया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इन प्रत्याशियों को बी-फॉर्म जारी कर दिया गया है। लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से मौजूदा पार्षद आकाशदीप शर्मा का टिकट काटकर सुरजीत साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड – अर्जुमन ढेबर (पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी) चारों प्रत्याशियों ने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था। 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तारीख थी, जबकि 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
No comments