Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कनप्पा में मां पारवती बनेगी सिंघम की एक्ट्रेस, शिव बनेंगे बॉलीवुड एक्टर

नई दिल्ली: सिंघम की एक्ट्रेस याद हैं आपको उन्होंने बॉलीवुड में स्पेशल 26 जैसी फिल्म भी की है. वहीं सिंघम की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अब पर परदे...

नई दिल्ली: सिंघम की एक्ट्रेस याद हैं आपको उन्होंने बॉलीवुड में स्पेशल 26 जैसी फिल्म भी की है. वहीं सिंघम की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अब पर परदे पर पारवती का किरदार निभाने जा रही हैं. काजल अग्रवाल फिल्म कनप्पा में पारवती का रोल कर रही हैं और इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी है. अब यह खबर आ रही है कि पारवती के साथ शिव के किरदार में बॉलीवुड एक्टर नजर आएंगे. ये वो एक्टर हैं जिनकी पिछले कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही हैं, फिर भी इनके पास फिल्मों का ढेर हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर या कहें बॉलीवुड की 'फिल्म मशीन' अक्षय कुमार की. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शिव का किरदार कनप्पा में प्रभास निभा सकते हैं. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अय कुमार भगवान शिव का रोल निभाएंगे. इससे पहले काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार की जोड़ी को स्पेशल 26 में देखा गया है. कनप्पा अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म में मोहनलाल, शरतकुमार, मोह बाबू, प्रीति मुकुंदर और मधु मुख्य किरदारों में दिख सकते हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर मोहन बाबू हैं और फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंग ने किया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले विष्णु मंचू का है.काजल अग्रवाल ने जब कनप्पा से अपने लुक को शेयर किया था तो उस समय उनकी पोस्ट पर फैन्स समेट सेलेब्रिटीज के खूब कमेंट्स आए थे. तमन्ना भाटिया ने सो ब्यूटीफुल लिखा था तो डायना पेंटी ने इमोजी के साथ कमेंट किया था. यही नहीं काजल अग्रवाल ने इस रोल को अपना ड्रीम रोल बताया था.

No comments