प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में जारी महाकुंभ के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां पहल...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में जारी महाकुंभ के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज पहुंचे। यहां पहले कैबिनेट की बैठक हुई। कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसलों की जानकारी दी। इसके बाद सभी 54 मंत्री नाव पर सवार होकर त्रिवेणी पहुंचे और यहां गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज देखने को मिला। गंगा स्नान के दौरान योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज नजर आया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही मंत्रियों ने स्नान किया। सभी मंत्री गोल घेरा बनाकर खड़े रहे। योगी ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद डुबकी लगाई। फिर भी मंत्रियों ने उन पर पानी उड़ाया। सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी और जय गंगा मइया का उद्घोष होता रहा। सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बहुत ही प्रसन्न नजर आए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही।
No comments