इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेड्यूल में बदलाव हो गया है, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राज...
इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेड्यूल में बदलाव हो गया है, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कर दी है। इस बड़े अपडेट के अनुसार टूर्नामेंट अब 14 मार्च की जगह 21 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही आईपीएल के फाइनल और प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय 21 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। इसके फाइनल मैच का आयोजन 25 मई को होगा। पहले इसकी शुरुआत 14 मार्च से होनी थी, लेकिन फिर शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया। राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद को इस बार आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में एक बड़ा मौका दिया गया है, क्योंकि हैदराबाद की टीम 2024 फाइनल में पहुंची थी। पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच यहीं पर होंगे। यह स्टेडियम पिछले कुछ सालों में अपनी बेहतरीन मैचों के आयोजन के लिए सुर्खियों में रहा है।
No comments