Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान

  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त ...

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कमान संभालेंगे। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारतीय क्रिकेट के प्रमुख नामों में से हैं। इन खिलाड़ियों की उपस्थिति भारतीय टीम के लिए एक मजबूत चुनौती पेश करेगी।
 

एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिला

इसके अलावा, मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है, जो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे। शमी की वापसी से भारतीय टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिल गया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा.

19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी का आगाज

बता दें कि, 19 फरवरी से चैंपियन ट्रॉफी का आगाज होगा। ये मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। वही इस टीम का ऐलान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उत्साहजनक है, और अब सभी की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं, जहां भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की उम्मीद है।

No comments