रायपुर। प्रयागराज में 13 साल बाद 13 जनवरी को लगने जा रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे है...
रायपुर। प्रयागराज में 13 साल बाद 13 जनवरी को लगने जा रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे की ओर छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने के लिए सात स्पेशल ट्रेनें दौड़ रही है। वहीं, नियमित ट्रेनों के पूरी तरह से पैक होने से स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग बढ़ने लगी है। रायपुर से रोज सैकड़ों यात्री महाकुंभ जाने के लिए टिकट बुक करा रहे है। बीते 15 दिनों के भीतर रायपुर-बिलासपुर से आठ हजार से अधिक सीटें बुक हो चुकी हैं। रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से होकर स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए दौड़ने लगी हैं। आठ जनवरी को रायपुर से सैकड़ों श्रद्वालुओं को लेकर दूसरी स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जिस तरह से ट्रेनों में बुकिंग बढ़ रही है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में रेलवे को अतिरिक्त कोच भी ट्रेनों में जोड़ने पड़ सकते हैं। सात कुंभ स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच को मिलाकर 8,400 से अधिक सीटें हैं। रेलवे जोन के अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के चलने से केवल 518 रुपए में स्लीपर कोच में प्रयागराज तक का सफर यात्री कर रहे हैं। स्पेशलों ट्रेनों में सबसे अधिक स्लीपर की बुकिंग अधिक है। वहीं, रायपुर से नियमित चलने वाली सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग के चलते सफर करना मुश्किल हो गया है। जनवरी के प्रत्येक दिन इस ट्रेन में वेटिंग की स्थिति 60 से अधिक है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दोनों ट्रेन में वेटिंग 100 के पार है। स्पेशल ट्रेन का रूट बड़े स्टेशनों से है, लेकिन यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के छोटे स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस वजह से वेटिंग भी अधिक है।
No comments