Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने मंत्री ओपी चौधरी का बंगला घेरा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने शनिवार सुबह मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्...


रायपुर । छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने शनिवार सुबह मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे शिक्षकों ने अचानक सुबह 5 बजे मंत्री के बंगले पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस भी वित्तमंत्री के बंगले के बाहर पहुंचककर प्रदर्शनकारियों को हटाने में लग गई। काफी देर तक समझाइश के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे, तो पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाना शुरू किया। समायोजन की मांग को लेकर मंत्री चौधरी के बंगले के सामने आंदोलन पर बैठे शिक्षक। पुलिस ने जल्दबाजी कुछ ऐसी दिखाई दी कि, पुलिस की गाड़ी में एक महिला शिक्षक खिड़की से बाहर लटकती दिखाई दी। इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी गई। फिलहाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गाड़ी में एक महिला शिक्षक खिड़की से बाहर लटकती दिखाई दी।बर्खास्त महिला शिक्षक दुधमुंहे बच्चे के साथ मंत्री का बंगला घेरने पहुंची थी। समर्थन में आए कांग्रेसी, बैज को बांधी राखी बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर चल रहा है। नौकरी से निकाले गए इन शिक्षकों के समर्थन में अलग-अलग कर्मचारी संगठनों के अलावा कांग्रेस नेता भी पहुंच रहे हैं।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू भी मौजूद रहे। इस दौरान महिला सहायक शिक्षकों ने बैज को राखी बांधी। दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस सहायक शिक्षकों की मांगों का पूरा समर्थन करती है। सरकार का दायित्व है कि सेवाएं सुरक्षित रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो रास्ता निकाल सकती है। नौकरी से सीधे हटा देना पूरी तरह गलत है। राज्य में शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं, फिर भी सहायक शिक्षकों को बाहर करना गलत है। 2 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी धरना स्थल पहुंचे थे। बीजेपी कार्यालय घेरने गए 30 सहायक शिक्षकों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए। उन्होंने कहा था कि जो 30 सहायक शिक्षक जेल में हैं, उनके साथ के लिए हम सब जेल जाएंगे। डरने की कोई बात नहीं है। आजादी की लड़ाई में भी जेल से हुई थी। उन्होंने कहा कि NSUI और यूथ कांग्रेस के छात्र भी बर्खास्त शिक्षकों के साथ आंदोलन पर बैठेंगे।

No comments