Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

शाहिद ने सैफ पर किए थे 6 वार, पहले से दर्ज हैं 4-5 मुकदमें; पुलिस कर रही पूछताछ

  इंदौर। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में बुधवार देर रात हमला हुआ था। वह बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं...

 

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में बुधवार देर रात हमला हुआ था। वह बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन पर चाकू के 6 जानलेवा वार किए गए। चाकू का एक टुकड़ा टूट कर उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना से जुड़े कई सवाल हैं, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इसका मुख्य कारण है कि आरोपी अभी तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही घटना का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा। घायल अवस्था सैफ अली खान को ऑटो रिक्शे में बैठाकर लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। अब वह खतरे से बाहर हैं। सैफ के छोटे बेटे जेह की केयरटेकर इलियामा फिलिम ने बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने संदिग्ध शाहिद को पकड़ लिया है। उससे बांद्रा थाने में पूछताछ हो रही है। उसके बारे में पता चला है कि वह आदतन अपराधी है। उस पर पहले से ही 4-5 मामले दर्ज हैं। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि सैफ अली खान घायल अवस्था में बेटे तैमूर और नौकरानी के साथ अस्पताल पहुंचे थे। आपको बता दें कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनके बड़े बेटे इब्राहिम के साथ वह लीलीवती अस्पताल आए थे। शुरुआती जांच में यह निकलकर सामने आया है कि हमलावर ने सैफ के घर में घुसने के लिए फायर एग्जिट का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी यह सवाल उठता है कि वह कैसे जानता था कि घर में किस रूम में कौन रहता है? वह बच्चों के कमरे को कैसे पहचानता था? सोसाइटी की बिल्डिंग में घुसने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड आखिर क्या कर रहा था? उसने क्यों नहीं हमलावर को देखा? क्या कोई भी बाहरी शख्स इतनी आसानी इतनी हाई प्रोफाइल बिल्डिंग में घुस सकता है? एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या कोई अंदर का व्यक्ति भी इस हमले में मिला हुआ है। सैफ की बिल्डिंग में रिनोवेशन का काम चल रहा है। ऐसे में कई मजदूर हैं, जिनको बिल्डिंग में घुसने का एक्सेस मिला हुआ है। इनमें से किसी का भी यह काम हो सकता है। बिल्डिंग में बड़ी ही आसानी से हमलावर घुस गया। उसके बाद सैफ के घर तक भी पहुंच गया। यह कोई नया व्यक्ति नहीं करता है। हमलावर को यह पहले से पता था कि बिल्डिंग में किसका घर कहां है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या उसको बिल्डिंग के लेआउट के बारे में भी जानकारी थी?

No comments