बिलासपुर। पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए भू-स्वामी 50 सालों से हुए विभिन्न न्यायालय के चक्कर काटने के बाद अब वह राजस्व...
बिलासपुर। पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए भू-स्वामी 50 सालों से हुए विभिन्न न्यायालय के चक्कर काटने के बाद अब वह राजस्व मंडल न्यायालय में न्याय की आस में पहुंचा है। जमीन मालिक का कहना है कि तहसीलदार, कलेक्टर व कमिश्नर न्यायालय से वह जीत चुका है। इसके बाद भी जमीन पर वह काबिज नहीं हो पा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उनका कब्जाधारियों से जान का खतरा है। प्रशासन से भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। गुरुवार को राजस्व न्यायालय में पेशी में पहुंचे रुद्र प्रसाद यादव का कहना है कि रामानुजगंज के ग्राम पलगी स्थित खसरा नंबर 1440, रकबा 1.12 हेक्टेयर भूमि पर स्वामित्व है। यह जमीन उनके दादा-परदादा से उन्हें और उनके बड़े भाई को मिली थी। राजस्व रिकॉर्ड में उनका और उनके स्वजन के नाम हैं। बावजूद वे इस जमीन पर काबिज नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कब्जाधारियों ने उनकी जमीन पर मकान बनवाए हैं और खेती कर रहे हैं। मगर, वे पिछले 50 सालों से उन लोगों से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने केवल विभिन्न न्यायालय के चक्कर ही काट रहे हैं। 1975 से कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने शुरू हुआ सिलसिला आज भी जारी है। वे अब राजस्व मंडल में अपनी पेशी पर हाजिर हुए हैं। राजस्व मंडल में यह उनकी चौथी पेशी है। आगे और कितनी पेशी होगी और अपनी जमीन पर वे कब तक काबिज होंगे इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है। जमीन मालिक रुद्र प्रसाद यादव का कहना है कि उनकी जमीन पर बेजाकब्जा करने वाले अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनकी जमीन पर जबरन जोताई और बुआई कर रहे हैं। थाने में शिकायत दर्ज होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
No comments