सुकमा। तेलंगाना की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। यहां एक बड़ा पहाड़ है, जो नक्सलियो का सुरक्षित...
सुकमा। तेलंगाना की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है। यहां एक बड़ा पहाड़ है, जो नक्सलियो का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। उस इलाके में नक्सलियों के बटालियन की गतिविधि थी, जिसकी सूचना जवानों को लग गई। फिर एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन में बीजापुर व सुकमा के करीब ढाई हजार जवानों को शामिल किया गया है। इस इलाके में अब तक ग्रे हाउंड्स के जवान ही ऑपरेशन किया करते थे, लेकिन काफी समय से कोई ऑपरेशन नहीं हो सका था। कारण यह है कि छत्तीसगढ़ के जवानों के लिए उस इलाके में ऑपरेशन करना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि कैंप से काफी दूर और नक्सलियो का आधार वाला इलाका है। उसी का फायदा उठाते हुए नक्सली यहां पर जवानों को नुकसान पहुँचाने की रणनीति बना रहे थे। इस बीच, अबूझमाड़ स्थित गारपा कैंप के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाए हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगाई जा रही थी। इस दौरान आईईडी फटने से यह घटना हुई है। घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
No comments