Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली गाड़ियां 2 से 5 फरवरी तक नहीं चलेंगी

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्...

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 2 से 5 फरवरी तक बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में वहीं आज 31 जनवरी से 5 और महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। दुर्ग-कटनी-दुर्ग रूट पर 2 ट्रेनें चलेंगी। 28 जनवरी को बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की पहली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। बिलासपुर से महाकुंभ के लिए पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। ट्रेनें कैंसिल करने को लेकर रेलवे प्रशासन का दावा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अलग-अलग मंडल में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे प्रशासन का यह भी दावा है कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी। साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा। इसी कड़ी में 2 जनवरी को डाउन लाइन में 3:30 घंटे और 3 और 4 जनवरी को अप एंड मिडिल लाइन में चार-चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग तारीख को 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा एक ट्रेन का परिचालन बिलासपुर तक ही किया जाएगा।

No comments