Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना चिंताजनक-गहलोत

  जयपुर ।  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना को ...

 

जयपुर ।  राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कल रात जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार को कोचिंग संस्थानों के उचित प्रबंधन के लिए बनाई गाइडलाइंस पालन कराया जाना चाहिए। श्री गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि कोचिंग संस्थानों के उचित प्रबंधन के लिए बनाई गाइडलाइंस को लागू करें एवं अविलंब सुनिश्चित करे कि सारे कोचिंग संस्थान पिछली सरकार द्वारा बनाए गए कोचिंग हब में शिफ्ट किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों में ऐसी दुर्घटनाएं कभी भी बड़ा रूप ले सकती हैं क्योंकि यहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जो उचित नहीं है। हमारी सरकार के समय कोचिंग संस्थानों के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गईं थीं एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों के स्थान पर अच्छे वातावरण के लिए सोच-समझकर प्रतापनगर में कोचिंग हब बनाया गया था। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। उल्लेखनीय है कि जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संस्थान में रविवार देर शाम को क्लास रूम में कई विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था।

No comments