प्रतापपुर। विकासखंड प्रतापपुर के बरबसपुर हाई स्कूल से शराबी प्रधान पाठक का दुस्साहस से भरा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां के हाईस्कूल की म...
प्रतापपुर। विकासखंड प्रतापपुर के बरबसपुर हाई स्कूल से शराबी प्रधान पाठक का दुस्साहस से भरा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां के हाईस्कूल की महिला प्राचार्य (प्रिंसिपल) के ऊपर प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ शिक्षक ने बंदूक तान दी। दरअसल, हाई स्कूल की महिला प्रिंसिपल के ऊपर संकुल प्राचार्य होने के नाते प्रधानपाठक की पदस्थापना वाली प्राथमिक शाला के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है। वे प्रधान पाठक के स्कूल न आने पर उसे अनुपस्थित कर देती थीं। इसके कारण प्रधान पाठक को वेतन मिलने में दिक्कत होने लगती थी। इसी बात से नाराज होकर प्रधान पाठक बंदूक लेकर प्रिंसिपल को धमकाने के लिए स्कूल में घुस गया था। हाईस्कूल में बंदूक लेकर घुसे प्रधान पाठक मामले में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पाठक शिकारियों के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली भरमार बंदूक को अपनी पीठ में टांगकर हाईस्कूल में घुसा था। जहां कुर्सी पर बैठी महिला संकुल प्राचार्य के ऊपर बंदूक तानकर धमकाते हुए कहने लगा कि शाला नहीं जाता हूं तो मुझे अनुपस्थित कर देती हो, आगे से ऐसा किया तो गोली मार दूंगा। इसके बाद प्राचार्य सहमी हालत में किसी तरह से कुर्सी से उठीं और बाहर निकलकर शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाने लगीं। इधर, प्रधान पाठक प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर हंगामा करने लगा। कुछ देर बाद जब शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो प्रधान पाठक भरमार बंदूक को लेकर मौके से फरार हो गया।
No comments