ब्रिस्बेन। रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रा घोषित किए जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ...
ब्रिस्बेन। रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रा घोषित किए जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने यह एलान किया और सभी का धन्यवाद दिया। इस एलान से ठीक पहले ड्रेसिंग रूप में विराट कोहली और अश्विन के फोटो-वीडियो सामने आए थे। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि अश्विन यह एलान करने वाले हैं। दरअसल, गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और खराब मौसम के कारण मैच रोक दिया गया, तब ड्रेसिंग रूप में विराट पैड पहनकर बैठे थे और अश्विन से कुछ बात कर रहे थे। तब दोनों खिलाड़ियों के पास दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं था। उस समय दोनों गंभीर नजर आ रहे थे। अश्विन की आंखों से आंसू भी झलकते हुए दिखाई पड़े। इसके ठीक बाद विराट ने अश्विन को गले लगाया।
No comments