हैदराबाद । तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन को उनकी लेटेस्ट फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मा...
हैदराबाद । तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन को उनकी लेटेस्ट फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की गाड़ी में ले जाए जाते हुए देखा गए। इस मामले में संध्या थिएटर के मालिक और मैनेजर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अल्लू अर्जुन ने इस मामले में अपने खिलाफ केस को रद्द करने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज ही सुनवाई होगी।
क्या है मामला
यह घटना 4 दिसंबर की रात हुई। हैदराबाद के व्यस्त RTC क्रॉस रोड्स स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन परिवार के साथ पहुंचे थे और उन्हें देखने के लिए वहां भारी भीड़ जुट गई। इसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उनके 9 साल के बेटे को दम घुटने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनको पुलिस स्टेशन शिफ्ट किया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के दौरान कुछ देर तक बहस भी हुई। गिरफ्तारी के समय अल्लू अर्जुन बेडरूम में मौजूद थे, लिफ्ट से नीचे आने के बाद पुलिस ने उन्हें कपड़े बदलने की इजाजत दी। गिरफ्तारी की सूचना पाकर अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद वहां पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 'पुष्पा 2; के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। देसी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 726.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
No comments