नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुई ऐतिहासिक बेलगामी अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्य समि...
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुई ऐतिहासिक बेलगामी अधिवेशन की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक बेलगावी में 26 दिसंबर को ही आयोजित की जा रही है जिसमें देश भर के 200 से ज्यादा प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रभारी जय राम रमेश तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्य समिति की बैठक बेलगावी के महात्मा गांधी नगर में उसी स्थान पर आयोजित होगी, जहां 100 साल पहले हुए कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता सौंपी गई थी। बैठक का नाम 'नव सत्याग्रह' रखा गया है क्योंकि 100 साल पहले गांधी जी ने इसी जगह से सत्याग्रह का विचार रखा था।
No comments