देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में समाजवादी पार्टी(सपा) के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डा.भीम राव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शा...
देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में समाजवादी पार्टी(सपा) के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डा.भीम राव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह के बयान देने का आरोप लगाकर शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किये। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है और इसके विरोध में सड़क पर उतर कर आज सपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग की है।सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गृहमंत्री का यह बयान समाज के एक महान नेता और संविधान निर्माता का अपमान करने जैसा है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि अमित शाह देश की जनता से माफी मांगें। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि अमित शाह ने डा.अंबेडकर का अपमान किया, जो इस देश के संविधान के रचयिता थे। यह न केवल देश के दलितों और पिछड़ों का बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारे आदर्श हैं, हमारे सम्मान और हमारी आत्मा हैं। जिन शब्दों का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया है, वह निंदनीय है। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित अपना एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव को दिया। इस प्रदर्शन में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
No comments