रायपुर। मौदहापारा थाने के निगरानीशुदा बदमाश साहिल रक्सेल ने रविवार रात अपनी सालगिरह का जश्न मनाया। इस जश्न में शामिल उसके शुभचिंतकों में ...
रायपुर। मौदहापारा थाने के निगरानीशुदा बदमाश साहिल रक्सेल ने रविवार रात अपनी सालगिरह का जश्न मनाया। इस जश्न में शामिल उसके शुभचिंतकों में पुलिस थाने का एक सिपाही भी शामिल था। इस पार्टी में साहिल और सिपाही ने कटार से न केवल केक काटा, बल्कि उसी की नोंक से केक बाइट भी किया। जश्न मनाने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित होने के बाद पुलिस अफसर हरकत में आए। मामले में सिपाही के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के संकेत मिले हैं। मौदहापारा के रहने वाले बदमाश साहिल रक्सेल पर नशीली गोलियां, कफ सिरप, गांजा बेचने के कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ मौदहापारा इलाके में ही बलवा, मारपीट के भी मामले दर्ज हैं। वीडियो में पुलिस का जवान और निगरानी बदमाश साहिल रक्सेल समेत अन्य पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहिल रक्सेल चाकू से केक काट रहा है और आगे जाकर इसी चाकू से पुलिस के जवान को केक खिला रहा है। केक खाने के बाद पुलिस जवान नाच भी रहा है। इतना ही नहीं, जवान ने बदमाशों के साथ बकायदा कंधे में हाथ रखकर फोटो भी खींचवाया है। वीडियो और फोटो को बदमाशों ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेट्स और स्टोरी में लगाया है। इस वीडियो के सामने आने से सवाल उठने लगा है कि आखिर पुलिस के जवान जब अपराधियों से ऐसा याराना रखेंगे, तो अपराधियों में कानून का डर कैसे होगा? अपराध कैसे रुकेगा? बहरहाल, बताया जा रहा है कि इस पार्टी के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने सिपाही पर एक्शन लेने की तैयारी की है।
No comments