Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ई - नाम पर 1389 कृषि मंडी पंजीकृत

  नयी दिल्ली । कृषि और बागवानी उपज के बेहतर विपणन के राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देशभर की 1389 मंडियों को जोड...

 

नयी दिल्ली । कृषि और बागवानी उपज के बेहतर विपणन के राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देशभर की 1389 मंडियों को जोड़ा जा चुका है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 तक 23 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों की 1389 मंडियों को ई-नाम प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। ई-नाम प्लेटफॉर्म से अब तक 1.78 करोड़ किसान, 2.62 लाख व्यापारी और 4250 से अधिक किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पंजीकृत हैं। ई-नाम प्लेटफॉर्म पर 3.79 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कृषि उपज व्यापार दर्ज किए गए हैं। इस प्लेटफार्म पर प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन बोली से किसानों के लिए उनकी उपज के मूल्य निर्धारण के लिए कृषि और बागवानी वस्तुओं का ऑनलाइन व्यापार किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-नाम प्लेटफॉर्म के तहत मंडियों की सम्बद्धता राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों पर आधारित है। ई-नाम परिचालन दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक बुनियादी ढांचे और तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने पर मंडियों को इस प्लेटफॉर्म से सम्बद्ध किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार ई-नाम प्लेटफॉर्म पर मंडियों की संख्या आंध्र प्रदेश में 33, असम में तीन, बिहार में 20, छत्तीसगढ में 20, गुजरात में 144, गोवा में सात,हरियाणा में 108, हिमाचल प्रदेश में 38, झारखंड में 19,कर्नाटक में पांच, केरल में छह, मध्य प्रदेश में 139, महाराष्ट्र में 133, नागालैंड में 19, ओडिशा में 66, पंजाब में 79, राजस्थान में 145, तमिलनाडु में 157 तेलंगाना में 57, त्रिपुरा में सात, उत्तर प्रदेश में 125, उत्तराखंड में 20 और पश्चिम बंगाल में 18 हैं। इनके अलावा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में एक,चंडीगढ़ में एक, जम्मू और कश्मीर में 17 और पुदुचेरी में दो मंडी ई नाम से जुड़ी है।

No comments