जशपुर। जशपुरनगर भगवान बिरसामुंडा के 150 वी जयंती के अवसर पर जशपुर में आयोजित माटी के वीर पदयात्रा के लिए पहुँचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांड...
जशपुर। जशपुरनगर भगवान बिरसामुंडा के 150 वी जयंती के अवसर पर जशपुर में आयोजित माटी के वीर पदयात्रा के लिए पहुँचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने जशपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। शहर के नजदीकी गांव बालाछापर में पदयात्रा के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंडवीया आज सुबह 9 बजे गुजरात के भावनगर से सीधे आगडीह हवाई अड्डा पहुँचे थे। वही सीएम विष्णुदेव साय रायपुर से जशपुर पहुँचे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासियों के विकास की चिंता करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों को देश का नेतृत्व का अवसर देने के लिए द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया और मुझ जैसे गांव के किसान को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में जनजातिय समाज के विकास के लिए कटीबध हैँ। केंद्रीय मंत्री मांडवीया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सरकारी आयोजन नहीं है। इसे माई भारत यूथ वालेंटियर ने किया है। उन्होंने कहा कि माई भारत यूथ संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के परिकल्पना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह संगठन आने वाले समय में युवाओं के लिए सिंगल विंडो का काम करेगी। इसके माध्यम से युवा खेल,समाज सेवा और निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में करियर बना सकेंगे। भाजपा आदिवासियों के हित और विकास की चिंता करती है। मुझ जैसे गांव के किसान को सीएम बनाया।
No comments