राज्यपाल ने नाबार्ड द्वारा भोपाल हॉट में आयोजित उत्सव का किया शुभारंभ विभिन्न राज्यों के स्टॉल्स का अवलोकन और कारीगरों से किया संवाद भोप...
राज्यपाल ने नाबार्ड द्वारा भोपाल हॉट में आयोजित उत्सव का किया शुभारंभ
विभिन्न राज्यों के स्टॉल्स का अवलोकन और कारीगरों से किया संवाद
भोपाल
: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि ग्रामीण विकास उत्सव, देश भर
के कारीगरों और प्रसिद्ध उत्पादों के प्रोत्साहन का प्रभावी मंच है। ऐसे
आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी
भूमिका निभा रहे हैं। राज्यपाल श्री पटेल नाबार्ड द्वारा भोपाल हॉट बाजार
में आयोजित ग्रामीण विकास उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे
थे। उन्होंने 19 से 27 नवम्बर तक आयोजित हो रहे ग्रामीण विकास उत्सव का
फीता काटकर शुभारंभ किया।
राज्यपाल श्री पटेल ने विगत 6 वर्षों से
देशभर के कारीगरों के प्रोत्साहन के लिए उत्सव का आयोजन करने पर नाबार्ड को
बधाई दी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ऐसे आयोजनों का व्यापक और सघन स्तर पर
प्रचार-प्रसार करें। राज्यपाल श्री पटेल ने स्थानीय मीडिया से भी अपील की
कि देश के कारीगरों के उत्पादों के प्रचार-प्रसार में भरपूर सहयोग करें।
राज्यपाल
श्री पटेल ने कहा कि नाबार्ड, सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम, आजीविका
एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम और गैर कृषि उत्पादक संगठन बनवाने जैसे विकास
के महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। कृषि, कुटीर, ग्रामीण एवं लघु उद्योगों
हस्तशिल्प के विकास परक कार्यों के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती
और समृद्धि में प्रभावी योगदान दे रहा है। नाबार्ड द्वारा स्व-सहायता समूह
की महिलाओं, हस्तशिल्पियों और कृषक उत्पादक संघों के सदस्यों के लिए कौशल
विकास की कई योजनाएं भी चलाई जा रही है।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा
कि हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है। जब आत्मा मजबूत होगी तभी पूरा
शरीर यानि हमारा देश मजबूत, सक्षम और आत्म-निर्भर होगा। उन्होंने नाबार्ड
के ग्रामीण युवाओं के कौशल उन्नयन के द्वारा सम्मानजनक आजीविका पाने के
प्रयास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में सार्थक कदम बताया।
राज्यपाल श्री पटेल ने योजनाओं में प्रशिक्षित ग्रामीण किसानों, महिलाओं के
समूहों और कृषक उत्पादक संघो के उत्पादों की बिक्री के लिए रूरल मार्ट,
रूरल हाट और रूरल मार्ट ऑन व्हील्स जैसी पहल के लिए नाबार्ड की सराहना भी
की। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में ग्रामीण आवश्यकताओं को पूरा
करने के लिए स्व-सहायता समूहों की भूमिका को विस्तारित किया जाना चाहिए।
राज्यपाल
श्री पटेल ने ग्रामीण विकास उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर देश के प्रसिद्ध
उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने अलग-अलग राज्यों के कारीगरों से संवाद
करते हुए उनके उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल श्री पटेल ने
कारीगरों का उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं और बधाई भी दी।
राज्यपाल
श्री पटेल का नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री कमर जावेद ने पुष्प-गुच्छ से
स्वागत कर स्मृति-चिन्ह भेंट किया। स्वागत उद्बोधन नाबार्ड के मुख्य
महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार ने दिया। कार्यक्रम को आर.बी.आई. की क्षेत्रीय
निदेशक सुश्री रेखा चंदना बेदी, एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री सीएस
शर्मा और एसएलबीसी के संयोजक श्री नरसीम सिंह जीरा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आर.सी. बेहरा और
मध्यान्चल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री प्रवीण अवस्थी उपस्थित थे।
No comments