सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा विकासखंड के भेज्जी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ ल...
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा विकासखंड के भेज्जी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भेज्जी के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए सभी 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने एक इंसास राइफल, एक एके-47, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल समेत कई हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया। मुठभेड़ स्थल से बरामद स्वचालित हथियारों को देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े नेता भी मारे गए हो सकते हैं। पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।
No comments