इंदौर। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सड़क दुर्घटना के बाद टेस्ट में शानदार कमबैक हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पिछले महीने टे...
इंदौर। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सड़क दुर्घटना के बाद टेस्ट में शानदार कमबैक हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पिछले महीने टेस्ट फॉर्मेट में एतिहासिक वापसी करते हुए शतक जड़ा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज हो रही है। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार फिफ्टी जड़ी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में मात्र 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। टीम की तरफ से कोई प्लेयर कमाल नहीं दिखा पाया था। सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत के ही बल्ले से निकले थे। उन्होंने 49 गेंदों में 20 रन बनाए थे। ऋषभ पंत को फिल्डिंग के दौरान घुटनों में चोट लग गई थी। उसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पहली पारी में फिल्डिंग के दौरान घुटने की चोट लगने से परेशान ऋषभ ने दूसरी पारी फिफ्टी जड़ दी। वह अपने पुराने अवतार में नजर आए। बारिश की संभावनाओं के बीच उन्होंने गजब के शॉट्स दिखाए। भारतीय विकेटकीपर ने 55 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। पंच 56 गेंदों में 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने 144 पारियों में 39 बार अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। फारुख इंजीनियर ने 87 पारियों में 18 अर्धशतक बनाएं हैं। ऋषभ पंत इस लिस्ट में सबसे युवा हैं। उन्होंने मात्र 62 पारियों में ही 18 बार फिफ्टी बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैयद किरमानी ने 124 पारियों में 14 अर्धशतक बनाए।
No comments