Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर से लौटा मानसून

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। रविवार को रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग से मानसून की वापसी हो ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। रविवार को रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग से मानसून की वापसी हो गई और अगले दो दिनों में बस्‍तर सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों से भी मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं। राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सुकमा जिले में सबसे अधिक 3 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र के महाराष्ट्र के तट से दूर जाने के कारण बारिश की गतिविधियों में कमी आ रही है। हालांकि, अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

No comments