Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

मास्टर प्लान की योजना अभी भी नहीं हो पाई लागू

  रायपुर। रायपुर शहर के लिए मास्टर प्लान- 2031 लागू करने में पहले से ही चार वर्ष का विलंब हो चुका है। अभी भी यह तय नहीं है कि कब तक इसे लाग...

 

रायपुर। रायपुर शहर के लिए मास्टर प्लान- 2031 लागू करने में पहले से ही चार वर्ष का विलंब हो चुका है। अभी भी यह तय नहीं है कि कब तक इसे लागू कर दिया जाएगा। इसकी वजह से 30 लाख की आबादी के लिए तैयार किए गए प्लान का क्रियान्वयन करने में विलंब हो रहा है, जबकि नियमानुसार पुराने मास्टर प्लान की अवधि समाप्त होने से पहले ही अगला मास्टर प्लान तैयार हो जाना चाहिए। दरअसल पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मास्टर प्लान लागू किया गया, लेकिन नई सरकार आने के बाद कई प्रकार की आपत्तियां और गड़बड़ियों की शिकायतें हुईं, जिसके बाद इस पर रोक लगा दी गई। साथ ही इसकी जांच करने के साथ ही संशोधित प्लान जारी करने के लिए कमेटी भी बनाई गई, लेकिन अब तक कमेटी की सिर्फ एक ही बैठक हो पाई है और अब तक संशोधित मास्टर प्लान जारी ही नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं, 2021 तक के लिए जारी किए गए प्लान में भी सैकड़ों कार्य अब तक नहीं हुए हैं।

No comments