Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को सुला दी मौत की नींद

  कोरबा: तेज रफ्तार कार के चालक ने एक के बाद एक दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों ...

 

कोरबा: तेज रफ्तार कार के चालक ने एक के बाद एक दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मंगलवार की रात 9.30 बजे नगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक निहारिका मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्ताार अनियंत्रित कार ने गरिमा मेडिकल के सामने दो अलग अलग बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। कार निहारिका मार्ग से कोसाबाड़ी की ओर जा रहा था। हादसे में रामपुर बस्ती निवासी मनोज गिरी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं निहारिका क्षेत्र का रहने वाला शिवकुमार को गंभीर अवस्था में राहगीरों की मदद से मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। दोनो आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही बाइक में सवार थे।

No comments