Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

दस सेक्टर बनेंगे यूपी को एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सूत्रधार

  लखनऊ । उत्तर प्रदेश को अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का दारोमदार विशेषकर दस सेक्टरों पर होगा। अधिकृत सूत्रों न...

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश को अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का दारोमदार विशेषकर दस सेक्टरों पर होगा। अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार ने पूरी ताकत झोंकते हुए 10 सेक्टरों को चिह्नित किया है। इसमें प्रदेश के आर्थिक विकास से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विभागों के बीच समन्वय कायम करते हुए कार्य करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। जिन 10 सेक्टर पर मुख्यमंत्री ने सबसे अधिक फोकस करने के निर्देश दिये हैं उनमें कानून व्यवस्था, कृषि उत्पादन, सामाजिक सुरक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति और राजस्व संग्रह को लेकर अगले तीन साल तक मिशन मोड में कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

No comments