Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने 50 मिनट राइफल थ्री पोजिशन मुकाबले में ब्रांज जीता

 पेरिस। पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है। स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को 50 मिनट राइफल थ्री पोजिशन मुकाबले में ब्रांज जीता। पेरिस ओ...


 पेरिस। पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है। स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को 50 मिनट राइफल थ्री पोजिशन मुकाबले में ब्रांज जीता। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है। स्वप्निल ने 451.4 का स्कोर बनाकर चीन के युकुन लियू (स्वर्ण) और यूक्रेन के सेरही कुलिश (रजत) के बाद पदक जीता।

इससे पहले स्वप्निल 2015 में कुवैत में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग स्पर्धा में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे दिग्गजों को हराकर जीत हासिल की थी।

यह स्वप्निल का पहला ओलंपिक है और उन्होंने पहले ही ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा किया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्वप्निल, महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं।

28 वर्षीय स्वप्निल कोल्हापुर के रहने वाले हैं. उनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं, जबकि पिता और भाई टीचर हैं। पदक जीतने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया। पिता सुरेश कुसाले ने बताया कि निशानेबाजी को लेकर स्वप्निल में अलग उत्साह है। उसे कभी भी इस खेल में बोरियत महसूस नहीं होती। यह पदक उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।

No comments