महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र मे स्थित एक ग्रेनाईट खदान मे अवैध व् असुरक्षित खनन के विरोध मे सैकड़ो की संख्या म...
महोबा । उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र मे स्थित एक ग्रेनाईट खदान मे अवैध व् असुरक्षित खनन के विरोध मे सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने आज सड़क पर उतर जमकर हँगामा किया। ग्रामीणों की भीड़ ने खनन कार्य को बाधित करते हुये खदान मे मौजूद श्रमिकों को खदेड़ दिया। अधिकारियो ने घटना स्थल पर पहुंच मामले मे उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया है।
No comments