मुख्यमंत्री ने शाबासी देकर कला की सराहना की मिलेगी एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खरगोन जिले के ब...
मुख्यमंत्री ने शाबासी देकर कला की सराहना की
मिलेगी एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि
भोपाल
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खरगोन जिले के बड़वाह निवासी दिव्यांग
युवक आयुष कुंडल ने विधानसभा स्थित कक्ष में तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री
की तस्वीर बनाने वाले आयुष पैरों से बनाई हुई चित्रकला में दक्ष हैं।
दिव्यांग आयुष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी तस्वीर भेंट की
है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चित्रकार की अद्वितीय प्रतिभा पर शाबासी देते
हुए कहा कि इस प्रतिभाशाली चित्रकार को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी
प्रदान की जाएगी। दिव्यांग युवक आयुष के अभिभावकों ने बताया कि वे आयुष
द्वारा पैरों से बनाए गए कलात्मक चित्रों की एक प्रदर्शनी इंदौर में लगाने
जा रहे हैं। आयुष ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ ही अनेक प्रमुख
व्यक्तियों के पोर्ट्रेट चित्र बनाए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आयुष ने
अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर का पोर्ट्रेट भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने
दिव्यांग चित्रकार को हर संभव सहयोग देने का आश्वास दिया। इस अवसर पर
विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा उपस्थित थे।
No comments