मनेंद्रगढ़। बीते 15 दिवस से चिरमिरी शहर सहित मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवार जनों में जो भय, डर एवं बड़ी घटना को लेकर एक अलग ही माहौल देखने...
मनेंद्रगढ़। बीते 15 दिवस से चिरमिरी शहर सहित मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवार जनों में जो भय, डर एवं बड़ी घटना को लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है वह सही नहीं इसपर आज दिवस से लेकर 10 दिवस के भीतर कार्यवाई कर सभी मेरे परिवार जनों को भय मुक्त करें अन्यता आपके थाने के सामने और पुरे थाना परिसर का घेराव कर उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी और स्थानीय प्रशासन की होगी । उक्त कथन मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने थाना प्रभारी चिरमिरी को ज्ञापन देते हुए कही श्री जायसवाल ने यह भी कहा की ऐसी घटनाओं में किसका संरक्षण है यह किसी से छुपा नहीं एक ही पक्ष के ऊपर अपराध दर्ज कर दूसरे पक्ष को सफ़ेद कपड़े पहनना बंद करें कार्यवाई सही हो जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहें है उनके ऊपर तत्काल कार्यवाई की जाए ।
No comments