Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

इटावा में नौ हजार राशन कार्ड होंगे निरस्त

 इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जिला पूर्ति विभाग गरीबों का राशन डकराने वाले अमीर लोगों के करीब नौ हजार राशन कार्डों को निरस्त करेगा...


 इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जिला पूर्ति विभाग गरीबों का राशन डकराने वाले अमीर लोगों के करीब नौ हजार राशन कार्डों को निरस्त करेगा। राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सोमवार को यहां यूनीवार्ता को बताया कि शासन से आई सूची के मुताबिक इटावा में आयकरदाता होते हुए भी गरीबों का राशन लेने,विधवा पेंशन के लाभार्थी ओर बड़े किसान इस राशन कार्ड निरस्तीकरण की प्रक्रिया की जद में आए हैं। शासन से आई सूची में इस बात की जानकारी सामने आई है कि इटावा में करीब नौ हजार के आसपास इनकम टैक्स रिटर्न धारकों ने अपने अपने राशन कार्ड बनवा रखे है,जिनकी सूची को राशन विभाग के इंस्पेक्टरो को जांच के लिए सुपुर्द कर दिया गया है,सभी के राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया करीब एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

No comments