Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद

कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल ने ग्राम जबकसा पहाड़ी से भार...

कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षा बलों को नक्‍सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल ने ग्राम जबकसा पहाड़ी से भारी मात्रा में तबाही का सामान बरामद किया है। मौके से डेटोनेटर, प्रेशर कूकर के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक में इस्‍तेमाल होने वाली खतरनाक सामग्री बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा बल को दैनिक उपयोग में इस्‍तेमाल होने वाली सामग्री भी मिले हैं। नक्‍सलियों ने इन खतरनाक सामग्रियों को जंगल में छिपा रखा था।

दरअसल, जिला पुलिस और डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्‍त टीम रविवार को ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल संयुक्‍त टीम जैसे ही जबकसा पहाड़ी पहुंची, वहां मौजूद नक्सलियों को जवानों के आने की सूचना प्राप्त हो गई। जवान नक्‍सलियों के ठिकानों पर पहुंचते, उससे पहले नक्सली आनन-फानन में सभी सामान छोड़कर भाग गए। सुरक्षा बल ने जब जबकसा पहाड़ी पर सर्चिंग की तो वहां भारी मात्रा में विस्‍फोटक और विस्फोटक के निर्माण में इस्‍तेमाल होने वाली खतरनाक सामग्री मिले।

सुरक्षा बल को सर्चिंग के दौरान पहाड़ी से सामग्री प्लायर, प्रेशर कूकर आईईडी, तीन डेटोनेटर, सात किलो अमोनियम नाइट्रेट (पैरोटेकनिक), दो 16 मल्टीमीटर, एक 17 एम-सील, 52 इलेक्ट्रॉनिक प्लग, एक बंडल वेल्को पट्टी, दो आईईडी स्वीच नग, तीन लाल कपड़ा, तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो पेट बॉटल, दो आईईडी फ्लेश स्वीच, एक पैकेट डिस्टेम्पर, पांच तीर बम, दो चश्मा, 10 इलेक्ट्रिक वायर बंडल, 118 बड़ा सेल, तीन पॉलिथिन, 25 रिमोट बैटरी, सेफ्टी फ्यूज (कर्मशियल)- 02 मीटर, 20 रिमोट बटन बैटरी, एक प्रेगनेंसी किट, 22 पैकेट टाइगर बम, एक मलेरिया किट, पांच टिफिन सेट, सेलो टेप सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियां बरामद हुई।

No comments