Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस

  प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 6 जुलाई से रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित...

 

प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 6 जुलाई से

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित कृषि महाविद्यालय जोरा के कृषि मंडपम् सभा हॉल में 6 और 7 जुलाई को दो दिवसीय  प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पहले दिन 6 जुलाई को सवेरे 11:00 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल और स्वामी विवेकानंद तकनीकि विश्वविद्यालय भिलाई के डॉ. मुकेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।  सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दोनों दिन शाम 5:00 बजे प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकार श्री दामोदर रामदासी द्वारा “योद्धा सन्यासी स्वामी विवेकानंद” और “मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम” पर एकल नाट्य की प्रस्तुतिकरण दी जाएगी।

No comments