लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले सात सालों में दलहन उत्पादन में करीब 36 फीसदी की रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है और अगले तीन चार साल में द...
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पिछले सात सालों में दलहन उत्पादन में करीब 36 फीसदी की रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गयी है और अगले तीन चार साल में दलहन उत्पादन में प्रदेश आत्मनिर्भर हो जाएगा। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 2016-17 से 2023-2024 के दौरान दलहन उत्पादन में करीब 36 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। इस दौरान दलहन का उत्पादन 23.94 लाख मिट्रिक टन से बढ़कर 32.55 लाख मिट्रिक टन हो गया। दलहन का रकबा और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की मदद से योगी सरकार किसानों का हर संभव मदद कर रही है।
No comments