लक्सर । कांवड़ यात्रा-2024 के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ यात्रा पर जाने वाले कांव...
लक्सर । कांवड़ यात्रा-2024 के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। यूपी के कई शहरों समेत दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ यात्रा पर जाने वाले कांवड़ियों को रेल विभाग ने शानदार तोहफा दिया है। यूपी के कई शहरों से कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। सावन माह के शुरू होते ही यूपी के मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर से भारी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने के उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
कांवड़ मेले के दौरान रेलवे लक्सर से मुरादाबाद, हरिद्वार से दिल्ली, योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली, लखनऊ और बरेली के बीच पांच मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पहली मेला स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक लक्सर से दोपहर 12 बजे चलेगी और बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ स्टेशन पर रुकने के बाद शाम 315 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
उधर मुरादाबाद से यह ट्रेन तड़के 415 बजे मुरदाबाद से चलेगी और इन्हीं स्टेशनों पर होते हुए शाम 715 बजे लक्सर आएगी। दूसरी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलेगी। हरिद्वार से यह दोपहर 345 बजे चलेगी और ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि रुकने के बाद रात 850 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में दिल्ली से यह रात 10 बजे रवाना होकर इसी रूट से शाम 425 बजे वापस हरिद्वार आएगी। तीसरी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली तक चलेगी। रात 835 बजे योगनगरी ऋषिकेश से चलने के बाद यह गाड़ी रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली, शाहदरा में रुककर सुबह 415 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 445 बजे चलकर इसी रूट से होते हुए अगली दोपहर 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश वापस लौटेगी। चौथी मेला स्पेशल 6 से 19 अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से लखनऊ चलेगी। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से रात 835 बजे चलेगी। रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 1115 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन सुबह 1145 बजे लखनऊ से रवाना होकर इसी रूट से रात 11 बजे वापस योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। पांचवी मेला स्पेशल 3 से 5 अगस्त तक रात 835 बजे योगनगरी ऋषिकेश से बरेली के लिए चलेगी। रास्ते में रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में रुककर यह ट्रेन सुबह 515 बजे बरेली पहुंचेगी।
बरेली से यह दोपहर 350 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों से होते हुए रात 11 बजे वापस योगनगरी त्रषिकेश लौटेगी। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि ये मेला स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरेगी।
No comments