बलिया/लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में अवैध वसूली प्रकरण में गंभीर रुख अपनाते हुये कोतवाल और थानाध्यक्ष समेत 18 पुलिसकर्मियों को ...
बलिया/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में अवैध वसूली प्रकरण में गंभीर रुख अपनाते हुये कोतवाल और थानाध्यक्ष समेत 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जबकि पुलिस अधीक्षक और एवं अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को छापा मार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हुई है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह समेत तीन उपनिरीक्षक, तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी एवं एक आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है। छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि दो पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments