मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने 'लाडला भाई योजना' का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत राज्य के 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये ...
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने 'लाडला भाई योजना' का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत राज्य के 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा डिप्लोमाधारी छात्रों को महीने के 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। ग्रैजुएट्स को महीने के 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। अक्टूबर महीने में महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार की ओर से यह बड़ा ऐलान किया गया है। पिछले महीने ही पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र सरकार ने लड़की बहिन योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही मांग की जा रही थी कि लड़कों के लिए भी कोई स्कीम शुरू की जाए। माना जा रहा है कि इन मांगों को ध्यान रखते हुए ही सरकार ने ऐसा फैसला लिया है।
यह स्कीम राज्य में लगभग हर परिवार को प्रभावित करेगी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को इससे बड़े फायदे की उम्मीद है। एकनाथ शिंदे ने पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी के मौके पर इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, 'जब हमने लड़की बहिन योजना शुरू की तो कुछ लोगों ने हमारी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्यारी बहन के लिए योजनाएं लाए हैं। अब प्यारे भाइयों का क्या? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम भी प्यारे भाइयों की देखभाल कर रहे हैं।'
स्कीम का ऐलान कर क्या बोले एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम उनके लिए एक योजना लेकर आए हैं। 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये प्रति माह, डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। युवक एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करेगा, जिसके बाद उसे वहां काम का अनुभव मिलेगा और उस अनुभव के बल पर उसे नौकरी भी मिल जाएगी। एक प्रकार से हम कुशल जनशक्ति तैयार कर रहे हैं। हम प्रदेश के साथ देश के उद्योग जगत को कुशल युवा देने जा रहे हैं। सरकार हमारे युवाओं को उनकी नौकरियों में कुशल बनाने के लिए भुगतान करने जा रही है।
No comments