Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

पाठ्यक्रम के बाहर से आए प्रश्न तो भड़के छात्रों का हंगामा, प्रबंधन के सामने रखी ये मांग

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया। विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। एलएलबी...

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने हंगामा कर दिया। विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का पालिटिकल साइंस का पेपर था। छात्रों को प्रश्नपत्र बांटा गया। छात्रों ने प्रश्नों को देखकर हंगामा शुरू कर दिए। छात्रों का आरोप था कि प्रश्नपत्र में जितने भी प्रश्न आए है, सभी हमारे पाठ्यक्रम के बाहर से आए है। छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं देने पर अड़ गए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आगे छात्रों को समझाने की कोशिश की। छात्रों के नहीं मानने पर परीक्षा को रद कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि आमतौर पर एक या दो प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आते हैं, लेकिन छात्राें का आरोप है कि सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से हैं। हम इसकी जांच करा रहे हैं। पेपर को रद कर दिया गया है। जारी समय सारणी के अनुसार पांच जुलाई को अंतिम पेपर है। इसके बाद पालिटिकल साइंस की परीक्षा की तिथि तय करेंगे। छात्र 10 जुलाई की मांग कर रहे हैं। इस दिन एटीकेटी परीक्षा नहीं होगी तो, इसी तिथि में परीक्षा ले लेंगे। पेपर कब होगा इसकी तिथि बाद में तय कर करेंगे।

No comments