हैदराबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)...
हैदराबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी। श्री नायडू के नेतृत्व वाली तेदेपा आंध्र प्रदेश में शानदार जीत के साथ एक अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की ओर अग्रसर है। तेदेपा ने कुल 175 सीटों में से अकेले 132 निर्वाचन क्षेत्रों में स्पष्ट बढ़त हासिल की है और अब तक उसने दो सीटें जीत ली हैं। तेदेपा सूत्रों के अनुसार श्री नायडू ने श्री मोदी और श्री शाह से बातचीत की और उन्हें राज्य में राजग के अधिकतम सीटें जीतने पर बधाई दी।
No comments