बढ़ती हुई गर्मी और शहर में थैलेसीमिया बच्चो की रक्त की जरूरत को देखते हुए रायपुर के GK संस आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 14 जून को रक्तद...
बढ़ती हुई गर्मी और शहर में थैलेसीमिया बच्चो की रक्त की जरूरत को देखते हुए रायपुर के GK संस आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 14 जून को रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया और उन रक्त वीरों को सम्मानित किया जो हमेशा इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए ब्लड देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं कोई अपना सा हो काश फाउंडेशन की काजल सचदेव ने बताया कि सिकलिंग और थैलेसीमिया बच्चों को हर 15 दिन में ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है और इनका जीवन दूसरों के ब्लड पर निर्भर है सुरेश सचदेव जी कहते हैं कि ब्लड डोनेशन के अनेकों फायदे हैं इससे वजन कम होता है कोलेस्ट्रॉल कम होता है और नए रक्त का संचार होता है इस तरह हमें नियमित हर 3 महीने में ब्लड डोनेट करना चाहिए,
सेवा में आगे रहने वाली डॉली सोनी रत्ना मानिकपुरी और संदीप कुकरेजा ने लोगो को ब्लड देने के लिए प्रेरित किया और समय-समय पर थैलेसीमिया बच्चों के लिए निरंतर ब्लडबैंक में सेवा देने वाले विवेक साहू जी ने नेहा परवानी यामिनी और मोटर्स के डायरेक्टर श्री हेमंत पारवानी जी का धन्यवाद किया
No comments