रायपुर। मंगलवार को शहर में मारपीट की आधा दर्जन घटनाओं में एक अजीब घटना हुई। राह चलती एक नाबालिग का मुंह दबाकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके गर्द...
रायपुर। मंगलवार को शहर में मारपीट की आधा दर्जन घटनाओं में एक अजीब घटना हुई। राह चलती एक नाबालिग का मुंह दबाकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके गर्दन को दांतों से काटकर फरार हो गया। मोवा निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। रायपुर की पंडरी थाना पुलिस के मुताबिक महिला की 17 वर्षीय भतीजी मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे शंकरनगर ओवरब्रिज के नीचे से पैदल घर जा रही थी। तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और उसे रोककर मुंह को हाथ से बंद कर गर्दन के पास दांत से काटकर भाग निकला। घर लौटने के बाद लड़की ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामला पंडरी पुलिस थाने में पहुंचा।
No comments