विदिशा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र से अप...
विदिशा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को आठ लाख से अधिक मतों से पराजित कर इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा। श्री चौहान दो दशक से अधिक समय बाद संसद में पहुंच रहे हैं। श्री चौहान ने दस लाख 93 हजार से अधिक वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी श्री शर्मा को दो लाख 88 हजार वोट पर ही संतुष्ट होना पड़ा। श्री चौहान पंद्रह वर्ष से अधिक समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर भाजपा की नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया था।
No comments