Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

विमानन कंपनियों की मनमानी, दिल्ली से रायपुर का किराया 21 हजार पहुंचा

   रायपुर। हवाई किराये को लेकर विमानन कंपनियों द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों हवाई किराये में फिर से...

 

 रायपुर। हवाई किराये को लेकर विमानन कंपनियों द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों हवाई किराये में फिर से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई। दिल्ली से रायपुर का किराया तो 21 हजार रुपये तक पहुंच गया है। 21 जून की तिथि में दिल्ली से रायपुर आने वाले एक यात्री का हवाई किराया इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 20,499 रुपये लिया जा रहा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सामान्य दिनों में रायपुर से मुंबई का जो हवाई किराया 6,000-7,000 रुपये के बीच रहता है। वह हवाई किराया भी बढ़कर 12,000 से 14,000 रुपये तक हो गया है। टाइ (ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशनआफ इंडिया एमपी-सीजी) के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि विमानन कंपनी द्वारा यह हवाई किराये को लेकर मनमानी की जा रही है और इसमें लगाम लगाना चाहिए। हवाई किराये के साथ ही इन दिनों कंपनी द्वारा लगेज शुल्क में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।ट्रैवल्स संचालकों ने बताया कि विमानन कंपनी द्वारा की जा रही यह मनमानी यात्रियों की डिमांड के अनुसार हो रही है। अर्थात अगर यात्री को सुबह की फ्लाइट से यात्रा करनी है और उस दौरान फ्लाइटें फुल जा रही हैं तो विमानन कंपनी द्वारा खाली पड़ी सीटों का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया जाता है। 



No comments