Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

दर्दनाक सड़क हादसा: डीजल टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, निचले हिस्‍से में फंसा युवक 100 मीटर तक घसीटता रहा, मौके पर मौत

  रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक सवार को टक्‍कर मार...

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान महासमुंद के परस निषाद के तौर पर हुई है। पुलिस ने बाइक सवार के शव को आरंग के सीएचसी भेजा है। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मृतक महासमुंद के बरबसपुर का निवासी है। मृतक किसान है। गुरुवार को वह बाइक से आरंग से अकेले महासमुंद अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान आरंग के पारागांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक सवार को जोरदार टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगते ही टैंकर का आगे का पहिया बाइक सवार के कंधे को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार टैंकर के निचले हिस्‍से फंस गया और करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा। हादसे में बाइक सवार की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही आरंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने टैंकर में फंसे बाइक सवार के शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला। पुलिस के बाद बाइक सवार के शव को आरंग के सीएचसी भेज दिया है।

No comments