Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

स्वास्थ्य संयोजक आरएचओ, दोस्तों के साथ कर रहा था शराब पार्टी विडियों हुआ वायरल

  बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखण्ड के सेरंगदाग में उपस्वास्थ्य केंद्र है। यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आरएचओ अपने दोस्तों के स...

 

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखण्ड के सेरंगदाग में उपस्वास्थ्य केंद्र है। यहां के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आरएचओ अपने दोस्तों के साथ उपस्वास्थ्य केंद्र में ही मुर्गा शराब के साथ पार्टी करते हुए दिखें। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिन जगहों पर मरीज का इलाज किया जाना चाहिए वहां दिन दहाड़े शराब की पार्टी हो रही है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैंं।  बलरापुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सेरंगदाग उप स्वास्थ्य केंद्र में लगभग तीन दिन पूर्व में वहां पर वर्तमान में पदस्थ आरएचओ सुनील मिंज का उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ही अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के एक जिम्मेदार कर्मचारी का इस तरह का उप स्वास्थ्य केंद्र में ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे तो मरीज कहां जाएंगे ? प्रशासन पर उठे कई सवाल विभाग के उच्च अधिकारियों का थोड़ा भी डर नहीं है सारे नियम कानून ताक पर रखे हैं। खुलासा होने पर जागे अधिकारी बता दें कि मामला जब जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल होते हैं जिले के कलेक्टर की तरफ से जांच टीम गठित की गई है जिस पर जांच की जा रही है। जल्द ही जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि अधिकारी जांच की तो बात कह रहे हैं लेकिन वास्तव में जांच होती है या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है। 

No comments