रायगढ़। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में करेंट की चपेट में आने की दर्दनाक हृदयविदारक घटना सामने आया है। जिसमें घरघोड़ा में टिल्लू पंप लैलू...
रायगढ़। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में करेंट की चपेट में आने की दर्दनाक हृदयविदारक घटना सामने आया है। जिसमें घरघोड़ा में टिल्लू पंप लैलूंगा में कूलर, तथा खरसिया में, सबमर्सिबल पंप के करेंट गिरफ्त में आने से दो बच्चे व एक व्यक्ति की असमय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागढ़ निवासी प्रमोद खडिय़ा के दो वर्षीय पुत्र टिकेश खडिय़ा बीते दिन दोपहर तीन बजे घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह खेलते-खेलते बाड़ी के पास बने कुंआ पर चला गया, जहां टूलू पंप लगा हुआ था। इस बीच धारा प्रवाहित तार टिल्लू पंप के तार को छु लिया। इस घटना को जब तक उसके परिजन देखते और करेंट से छुड़ाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया यह भी गया कि जब बालक घर के सदस्यों के नजर से ओझल हुआ तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन किया तो वह कुंआ के पास मृत पड़ा था। जिसकी पुष्टि प्राथमिक जांच में घरघोड़ा अस्पताल के चिकित्सक ने किया। इसी तरह लैलूंगा के थाना क्षेत्र के ग्राम लोहड़ापानी निवासी आनंद पैकरा की पांच वर्षीय बेटी भूमि पैंकरा घर में खेल रही थी। परिजन कूलर में करेंट की आने की घटना से अनभिज्ञ थे, तभी बालिका खेलते-खेलते खिडक़ी के पास लगे कूलर को छू दी। जिससे उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पामगढ़ निवासी बेदप्रकाश पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 33 वर्ष बीते दिन शाम 6 बजे अपने खेत में घुमने के लिए गया था। इस दौरान खेत में लगे मोटर पंप के करेंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। तीनों घटना में सम्बंधित थाने की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली है।
No comments